/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/AnQlSlBKYuW06TTG2cnd.jpg)
बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कटका भरत निवासी एक युवक का शव गुरुवार सुबह शीशम के पेड़ से लटकता मिला। वह दिल्ली में मजदूरी करता था। वहां से सात दिन पहले घर आया था। परिजनों को युवक की मौत का पता चला तो घर में कोहराम मच गया।
भमोरा इलाके का मामला, घर से बाइक लेकर निकला था युवक
परिजनों के अनुसार गांव कटका भरत निवासी मनोज सात दिन पहले दिल्ली से अपने गांव आया था। उसने सर्राफ के पास गिरवीं रखे बहन और पत्नी के जेवर 95 हजार रुपये देकर छुड़ाए। बुधवार शाम वह बाइक लेकर घर से निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इंतजार करने के बाद नंबर मिलाया तो मोबाइल स्वीच ऑफ था। फिर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। गुरुवार सुबह गांव के बाहर उसका शव पेड़ से लटका मिला।
पिता बोले-मनोज ने नहीं बताई कभी कोई परेशानी
ग्रामीणों के अनुसार, मनोज का शव जहां लटका मिला उस स्थान पर इससे पहले भी दो लोग फंदे पर लटककर आत्महत्या कर चुके हैं। मनोज की पत्नी ममता मायके में थी। पिता केवलराम को बेटे की मौत का पता चला तो बेसुध हो गए। उन्होंने बताया कि मनोज ने किसी तरह की परेशानी का जिक्र कभी नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।