Advertisment

राजेंद्रनगर में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद

करीब एक सप्ताह पहले राजेंद्रनगर में हुई चोरी का प्रेमनगर थाना पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत के जेवर बरामद किए हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
Theft in Rajendra Nagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। करीब एक सप्ताह पहले राजेंद्रनगर में हुई चोरी का प्रेमनगर थाना पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत के जेवर बरामद किए हैं। 

प्रेमनगर इलाके में आठ मार्च को हुई थी वारदात 

बरेली शहर के राजेंद्रनगर निवासी रामकिशोर पुत्र छेदालाल ने 08 मार्च को थाना प्रेमनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रामकिशोर के मुताबिक उनके मकान में घुसे चोर सोने की 06 चूड़ियां, 03 हार, 03 अगूंठियां, 03 चेन ले गए, जिनका कुल वजन 25 तोला होगा। पुलिस उसी दिन से चोरों की तलाश में जुटी थी।

Advertisment

शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त पीयूष सक्सेना पुत्र प्रकाज सक्सेना निवासी मोहल्ला भूड़ थाना प्रेगनगर को सोमवार सुबह आरपीएफ बैरक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीयूष गांव केज़ोपुर थाना मदनापुर जिला शाहजादांपुर का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से 02 तोला वजन के जेवर बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 01 लाख 85 हजार रुपये बताई जाती है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisment
Advertisment