/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/yoged-2025-08-05-08-26-02.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 6 अगस्त को बरेली में होने वाली जनसभा पर बारिश का खतरा मंडराने लगा है। अगर उस दिन बारिश नहीं रुकी तो मुख्यमंत्री का बरेली कॉलेज में जनसभा का कार्यक्रम रद्द भी हो सकता है। आगरा में बारिश की वजह से सीएम की जनसभा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। वही हालात बरेली में हुए तो यहां भी सीएम जनसभा न करके सिर्फ मीटिंग लेकर अपना दौरा निपटा सकते हैं।
हालांकि, अभी प्रशासनिक स्तर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन राजनीतिक पंडितों का यही अनुमान है। वैसे आधिकारिक तौर पर प्रशासनिक और पुलिस के स्तर पर विभिन्न विभागों के अफसर सीएम आगमन की तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं। बरेली कॉलेज में मुख्यमंत्री की जनसभा में 25000 लोगों की भीड़ दिखाने का लक्ष्य रखा गया है। मगर, लगातार बादल और बारिश के चलते भीड़ का यह लक्ष्य पूरा हो पाना कठिन दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक जारी किया है बारिश का येलो अलर्ट...
प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह अगस्त को बरेली भ्रमण पर रहेंगे। यहां सीएम 2500 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिन कार्यों का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे, उनमें पीडब्ल्यूडी में 336 करोड़ की लागत से बनी सड़कें, 61 करोड रुपए के पर्यटन से जुड़े कार्य, 2280 करोड़ रुपए के 588 कार्यों का लोकार्पण होगा। इनके अलावा सीएम योगी 129 करोड़ रुपए की लागत से यूनानी मेडिकल कॉलेज, नाथ कॉरिडोर, कांवड़ स्थलों के विकास कार्यों के शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए बरेली कॉलेज मैदान को तैयार किया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से 400 बसों का भी इंतजाम किया गया है। इन बसों से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सरकार से लाभान्वित किसानों को जनसभा स्थल पर लाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के 23000 किसानों को जनसभा स्थल पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।