/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/train-2025-06-24-08-13-33.webp)
Indian railways
राजस्थान की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रामनगर-उदयपुर के बीच नई ट्रेन संचालित हो सकती है। इसके लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर भविष्य में यात्रियों को लाभ मिलेगा।
इज्जतनगर मंडल में रामनगर से उदयपुर सिटी द्विसाप्ताहिक, इज्जतनगर से श्री माता वैष्णो देवी त्रिसाप्ताहिक, कासगंज से बनारस त्रिसाप्ताहिक, लालकुआं से ओखा, बांद्रा, कोलकाता द्विसाप्ताहिक और कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
लखनऊ मंडल में गोमती नगर से अहमदाबाद एवं सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक है। वाराणसी मंडल में काजीपुर सिटी से रामेश्वरम साप्ताहिक बरेली प्रतिदिन, आजमगढ़ से बांद्रा साप्ताहिक, बलिया से जम्मूतवी प्रतिदिन चलाई जाने का प्रस्ताव तैयार भेजा गया है।
रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर ट्रेन संचलित की जा सकती है
रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर ट्रेन संचलित की जा सकती है। मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक आशीष भाटिया ने रेलवे बोर्ड को भेजे प्रस्ताव में कहा कि इसके लिए व्यवस्था अनुरक्षण, बिस्तर, रनिंग रूम, टिकट निरीक्षक रेस्ट रूम आदि के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।