/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/whe-2025-07-26-08-32-35.jpg)
मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। उसमें सीडीओ ने कहा कि सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने के लिए बैंक से लोन लेने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर कोई बैंक लोन देने में दिक्कत करता है तो उन्हें बताया जाए। वह इस समस्या का समाधान कराएंगी। ।
मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अंतर्गत केंद्र सरकार की रूफ टॉप सोलर स्कीम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले घरों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी 60 प्रतिशत तक है। लेकिन, इस योजना में अपेक्षित प्रगति दिखाई नहीं पड़ रही है। सीएम डैशबोर्ड पर बरेली की रैंकिंग गिर रही है। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।
किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए
उन्होंने पी.ओ. नेडा को निर्देश दिये कि जो भी लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक हो उनका शत प्रतिशत आवेदन किया जाए तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। योजना का लाभ लेने हेतु बैंक से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि बिजली विभाग द्वारा योजना का लाभार्थियों के घरों में जो भी स्मार्ट मीटर लगाये जाए वह उच्च क्वालिटी के लगाये जाए। सब्सिडी की जो भी फाइलें आए उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये। जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और लोग योजना का लाभ उठा सकें। बैठक में वेंडर्स सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।