/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/mYYCzHzzNfoBhgyGK81A.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
रामपुर गार्डन धनवंतरी तोमर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने महानगर के संगठन के विस्तार के लिए एक बैठक की।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कांग्रेस जनों से बात की। महानगर में किस तरह से संगठन खड़ा किया जाए। वार्ड अध्यक्षों से कमेटियों, बूथ अध्यक्षों से लेकर बूथ की कमेटियों तक पर चर्चा की।
पूरे क्षेत्र को कवर करना है
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा की बरेली महानगर एक बड़ा क्षेत्र है जिसमें 80 वार्ड आते हैं हमें पूरे क्षेत्र को कवर करना है उसी हिसाब से हमें महानगर की टीम को तैयार करना है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके उन्होंने कहा महानगर कांग्रेस की टीम में सभी जाति समुदाय के लोगों की भागीदारी रहेगी और महानगर को सेक्टरो में बाट कर हम अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचा सकेंगे ।
बैठक में रमेश चंद्र श्रीवास्तव,जिया उर रहमान, अकरम खान, नजमी खान जोया, तबरेज खान ,गौतम आनंद, विनोद कुमार,सुरेंद्र सोनकर, प्रवीण मिश्रा, श्रीमती अर्चना शर्मा अल्फा सिंह कठेरिया, तीरथ मधुकर मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us