Advertisment

बाकरगंज में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, कई लोग घायल

बरेली शहर के मोहल्ला बाकरगंज में सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से दो सगे भाइयों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Sanjay Shrivastav
fight in Bakarganj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली शहर के मोहल्ला बाकरगंज में सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से दो सगे भाइयों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर पुलिस को दी गई है।

किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज खड्ड निवासी शाहरुख उसी मोहल्ले के आदिल, नन्हें और उवैस को काम कराने पंजाब ले गया था। आदिल के मुताबिक पंजाब में उन्होंने कई महीने काम किया। वहां से आते समय शाहरुख ने कहा था कि वह उनकी मजदूरी के रुपये घर चलकर दे देगा। मगर घर लौटने के बाद वह रुपये देने के बजाय टालमटोल करने लगा।   

किला क्षेत्र के बाकरगंज में सोमवार शाम हुई घटना

आदिल ने बताया कि सोमवार 17 मार्च की रात पौने आठ बजे वह नन्हें और उबैश तीनों अपने रुपये लेने शाहरुख के घर गये। आरोप है कि उन्होंने रुपये मांगे तो शाहरुख और उसके भाई ने गालियां देना शुरू कर दिया। उन्होंने इसका विरोध किया तो शाहरुख, उसके भाई और परिवार के अन्य लोगों ने लाठी-डंडे लेकर हमला बोल दिया। फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर जमकर मापीट हुई। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जमा होने लगे। आरोप है कि शाहरुख ने धमकी दी कि अगर दोबारा रुपये लेने आए तो जान से मार देगा। मारपीट में आदिल, नन्हें और उवैस तीनों घायल हो गए।  

मारपीट के आरोपी दो सगे भाइयों पर रिपोर्ट

मारपीट के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद आदिल ने थाना किला जाकर तहरीर दे दी। पुलिस ने जिला अस्पताल में आदिल, नन्हें और उवैश का मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शाहरुख और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

गालियां देने का विरोध करने पर युवक को पीटा, एफआईआर

Advertisment

बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज बाल्मीकि बस्ती निवासी ममता पत्नी महेश ने पुलिस को बताया कि उसी मोहल्ले के अदत्ती, उसका भाई रोहित और शिवम गली में खड़े लोकर गाली गलौज कर रहे थे। उनके लड़के ने गालियां देने को मना किया तो तीनों ने मिलकर उसे जमकर पीटा। इससे उसे काफी चोटें आयीं। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए। तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment