/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/XnZh9e3tHJx5n6xurMVH.jpg)
बरेली पहुंचीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बुधवार सुबह जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही प्रसूताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने देखा एसएनसीयू वार्ड
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) और पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में जाकर देखा। यहां भर्ती शिशुओं के उपचार संबंधी जानकारी ली और स्टाफ से व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया।
केक काटकर मनाया बच्चियों का जन्मोत्सव
इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित कार्यक्र में भाग लिया। इसमं जिला अस्पताल में जन्मी बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया। इस अवसर पर पोषण टोकरी ओर बेबी क्लॉथ किट वितरित की गईं। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई
इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिला महिला अस्पताल परिसर में चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की, और दो शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया।
300 बेड अस्पताल का किया निरीक्षण
इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने 300 बेडेड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थापित 'तेरे मेरे सपने' विवाह पूर्व संवाद केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र युवाओं को विवाह से पूर्व मानसिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करेगा।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा और अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ मौजूद रहे।