/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/gJF9JzzTpyXh0eb2dQjP.jpeg)
Photograph: (Moradabad: )
सावन के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इसमें रोडवेज बसें भी शामिल हैं जो लंबे मार्गाें से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी। ऐसे में रोडवेज ने टिकटों की नई दरें निर्धारित कर दी हैं, जो रविवार और सोमवार को ही लागू होंगी। इसमें यात्रियों लंबे रूट से महंगी यात्रा करनी पड़ेगी।
कांवड़ के जत्थों का सकुशल मार्ग के लिए बदायूं, दिल्ली, देहरादून रूट को प्रशासन ने डायवर्ट किया है। वहीं जिन जिलों के रोडवेज बसों को होकर गुजरना है, उन जिलों के प्रशासन की ओर से भी रूट डायवर्जन किया गया है। ऐसे में बसों को कई किमी का फेरा बढ़ने के कारण रोडवेज को नुकसान हो रहा है। अब रोडवेज के अधिकारियों ने बड़े हुए किमी के मुताबिक टिकटों की नईं दरें लागू कर दी हैं। यह दरें तभी लागू होंगी, जब बसें लंबे रूट से डायवर्जन के दौरान अपने गंतव्य पर जाएंगी।
मुख्य जिलों के टिकट की बड़ी हुई दरें...
0. रूट- बस- मौजूदा किराया- डायवर्जन के दौरान किराया
- बरेली से दिल्ली- साधारण- 433- 451 रुपये
- बरेली से दिल्ली- एसी- 504- 572 रुपये
- बरेली से आगरा- साधारण- 318- 335 रुपये
- बरेली सेे आगरा- एसी- 407- 429 रुपये
- बरेली से देहरादून- साधारण- 527-604 रुपये
- बरेली से देहरादून- एसी-773- 982 रुपये
- बरेली से बदायूं- साधारण- 75- 92 रुपये
- बरेली से बदायूं- एसी- 96- 118 रुपये