Advertisment

कांवड़ में रहेगी भोले के भक्तों की भीड़... मासिक शिवरात्रि भी है 23 को... छह दिन संभलकर घर से बाहर निकलें ..

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इस सप्ताह शुक्रवार रात आठ से बुधवार यानी 23 जुलाई रात 10 बजे तक छह दिन सड़क यातायात डायवर्ट रहेगा। इस बार सावन में 21 जुलाई को दूसरा सोमवार जबकि 23 को सावन की शिवरात्रि है।

author-image
Sudhakar Shukla
imagesd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इस सप्ताह शुक्रवार रात आठ से बुधवार यानी 23 जुलाई रात 10 बजे तक छह दिन सड़क यातायात डायवर्ट रहेगा। इस बार सावन में 21 जुलाई को दूसरा सोमवार जबकि 23 को सावन की शिवरात्रि है। इस दिन कांवड़ियों का सैलाब उमड़ेगा। पुलिस-प्रशासन ने भी इसको लेकर सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। 


डायवर्जन के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बरेली होकर गुजरने वाले सभी नेशनल और स्टेट हाईवे पर भी भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। खासकर बरेली-कासगंज, बरेली-नैनीताल, बरेली-मुरादाबाद, बरेली-पीलीभीत और बरेली-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों को सख्ती के साथ डायवर्ट किया जाएगा। कांवड़ यात्रा मार्गों पर रोडवेज बसें भी नहीं चल सकेंगी।

सेटेलाइट तिराहा, पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। बरेली से बीसलपुर की ओर संचालित होने वाले वाहन सेंथल चौकी तक ही आ-जा सकेंगे। चौपुला पुल से बदायूं की ओर वाहनों का संचालन बंद रहेगा। बदांयू जाने वाले वाहन लाल फाटक होकर गुजारे जाएंगे। चौकी चौराहे से रोडवेज बसें चौपुला चौराहा न जाकर लाल फाटक की ओर से गुजारी जाएंगी। लालपुर गांव कट से कोई भी भारी वाहन रामगंगानगर काॅलोनी की ओर प्रवेश नहीं करेगा।

इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों को रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बुखारा मोड़ से कोई वाहन बदायूं रोड व लाल फाटक की ओर नहीं जाएगा। देवचरा तिराहा, दातागंज की तरफ से कोई भी भारी वाहन बदायूं रोड पर नहीं जा सकेगा। आंवला की तरफ से कोई भी भारी वाहन भमोरा की तरफ नहीं जा सकेगा। फरीदपुर से कोई भी भारी वाहन बुखारा मोड़ की तरफ नही जा सकेगा। फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, शाहजहांपुर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।


भारी वाहनों के लिए रहेगी यह व्यवस्था-

Advertisment

- झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर एक, बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहे से बरेली शहर की ओर व देवचरा चौराहा, रम्पुरा मोड़, अखा मोड़ से बदायूं रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होकर आ-जा सकेंगे।

- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए मीरगंज से मिलक, शाहाबाद, चंदौसी, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए आ-जा सकेंगे।

- नैनीताल, पीलीभीत की ओर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से रजऊ, फरीदपुर, शाहजहांपुर होकर आ-जा सकेंगे।
- बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा, ट्रांसपोर्टनगर, रजऊ, बडा वाइपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेंगे।

Advertisment

- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से परसाखेड़ा रोड नंबर एक होते हुए आ-जा सकेंगे। श्ययामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्टनगर से किया जाएगा।

दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, रजऊ तिराहा, बड़ा बाइपास होते हुए पास किया जाएगा। लखनऊ की ओर जाने वाली बसों को सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, फरीदपुर होते हुए पास किया जाएगा। बरेली से आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट, नरियावल, टीपीनगर, बड़ुा बाइपास, मिलक, रामपुर, शाहाबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए गुजारा जाएगा। बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसों को रजऊ तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज होकर गुजारा जाएगा। बसें पुराने रोडवेज बस अड्डे से पटेल चौक, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होते हुए आ-जा सकेंगी।

ये व्यवस्था भी रहेगी लागू

Advertisment
Advertisment