Advertisment

अलीगढ़ में आज तीन घंटे तक रहेगा मेगा ब्लाॅक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

दाऊद खां - अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने के चल रहे काम के चलते मंगलवार को तीन घंटे का मेगा ब्लाॅक रहेगा। इससे अलीगढ़ जंक्शन पर अप व डाउन लाइन की आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।

author-image
Sudhakar Shukla
Train

Indian railways

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

दाऊद खां - अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने के चल रहे काम के चलते मंगलवार को तीन घंटे का मेगा ब्लाॅक रहेगा। इससे अलीगढ़ जंक्शन पर अप व डाउन लाइन की आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। सोमवार को भी ब्लॉक के चलते टूंडला -अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन करीब ढ़ाई घंटे, गोमती एक्सप्रेस एक घंटे, नंदनकानन, महाबोधि एक्सप्रेस एक- एक घंटे प्रभावित रहीं। 

लीगढ़ से बरेली जाने वाली व बरेली से अलीगढ़ आने वाली अलीगढ़ -बरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन हरदुआगंज स्टेशन से होगा।

31 जुलाई से पांच अगस्त तक कई चरणों में दाऊद खां - अलीगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इसको लेकर गोविंदपुरी कानपुर से अलीगढ़ जंक्शन व अलीगढ़ जंक्शन से गोविंदपुरी मेमू ट्रेन का संचालन पांच अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। इसका संचालन हाथरस जंक्शन से किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को अलीगढ़ से दिल्ली जाने व दिल्ली से अलीगढ़ आने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का संचालन महरावल रेलवे स्टेशन से होगा। अलीगढ़ से बरेली जाने वाली व बरेली से अलीगढ़ आने वाली अलीगढ़ -बरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन हरदुआगंज स्टेशन से होगा।

Advertisment
Advertisment