/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/VmdSvXU2Z7ih4Ewvi7XN.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां सीजन अपने समापन पर है। फाइनल मैच पहली मार्च (शनिवार) को खेला जाएगा। इसमें खिताब के लिए एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और ठेकेदार इलेवन के बीच मुकाबला होगा। एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति ने कहा कि दोपहर 12 बजे आरंभ होने वाले फाइनल मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें- अब रेलवे यात्री अपने मोबाइल पर घर बैठे ले सकेंगे अनारक्षित टिकट
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में तीन बजे विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। रनरअप टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच को 1100 का पुरस्कार मिलेगा।
टूर्नामेंट में तीन दर्जन से ज्यादा बोर्ड प्लेयर्स हुए शामिल
आदित्य मूर्ति ने कहा कि टूर्नामेंट इस बार मेरठ, वाराणसी, हरदोई, हल्द्वानी के साथ बरेली में संचालित क्रिकेट एकेडमी की 12 टीमें शामिल हुईं। टूर्नामेंट में खेलने के लिए तीन दर्जन से ज्यादा बोर्ड प्लेयर्स शामिल हुए। जिन्होंने बीसीसीआई अधिकृत राज्य या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो। आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली की ओर से सबसे ज्यादा बोर्ड प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में खेले।