/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/hw1Fgl4tmD5gwgPCfcG4.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए 04098/04097 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन में 19 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस से 22 अप्रैल से 11 जुलाई, तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा सीतामढ़ी से 23 अप्रैल से 12 जुलाई,2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 24 फेरों के लिये चढ़लेगी। ट्रेन की समय सारणी कुछ इस तरह से रहेगी।
प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से
04098 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 05.00 बजे प्रस्थान कर गोविन्दपुरी से 10.45 बजे, प्रयागराज जं0 से 14.00 बजे, वाराणसी से 17.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.35 बजे, बलिया से 19.40 बजे, छपरा से 21.30 बजे, सोनपुर से 22.55 बजे, हाजीपुर से 23.10 बजे तथा दूसरे दिन मुजफ््रपुर से 01.00 बजे छूटकर सीतामढ़ी 02.30 बजे पहुंचेगी।
प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 03.45 बजे प्रस्थान
वापसी यात्रा में 04097 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 03.45 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 05.45 बजे, हाजीपुर से 07.20 बजे, सोनपुर से 07.32 बजे, छपरा से 09.35 बजे, बलिया से 10.47 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.55 बजे, वाराणसी से 13.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 16.25 बजे तथा गोविन्दपुरी से 19.10 बजे छूटकर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 01.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 19 आरक्षित कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रेलवे पंकज कुमार सिंह ने दी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us