/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/rUFNKfvHsxwQtyiabW85.jpg)
बरेली के मीरगंज थ्पाना लिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद कार।
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के एसएसपी डॉ. अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार एक मार्च की शाम चार बजे मीरगंज पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 11 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ।
आरोपियों में एक सीबीगंज और दूसरा किला छावनी का निवासी
मीरगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे मुखबिर ने दो तस्करों के कार में जाने की सूचना दी। उन्होंने पुलिस टीम के साथ तुरंत घेराबंदी कर नौसेरा गांव को जाने वाले रास्ते पर मजार के पास कार सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वालों में सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटरिया गांव का रहने वाला बाबर अली है, जिसकी उम्र करीब 50 साल होगी, और दूसरा शहर के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला किला छावनी निवासी असफाक है, उसक उम्र करीब 45 साल होगी। उनके पास कार में 11 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा मिला।
गैंग का नेटवर्क तलाश रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह कार दिल्ली से खरीदी तस्करी का धंधा करने के लिए खरीदी थी। इसी में रखकर माल सप्लाई करते हैं। कार में रखा डोडा चूरा वह बेचने के लिए जा रहे थे। मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इस गैंग का नेटवर्क तलाशने में जुटी है।