/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/ukDh6Jh8H1KFSrof3BFW.jpg)
इसी स्कूल से सामान ले गए थे चोर।
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले के भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पंडरी खालसा के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में घुसे चोर खाना बनाने का सामान ले गए। इसके बाद से विद्यालय में बच्चों को मिड-डे मील नहीं मिल पा रहा है। न ही पुलिस चोरों को तलाश पाई है। इससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।
25 फरवरी की रात की रात हुई थी घटना
चोरी की यह घटना 25 फरवरी की रात थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पडरी खालसा स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई थी। स्कूल के दरवाजों के कुंडे काटकर घुसे चोर उसमें रखे बच्चों के खाना बनाने के उपकरण, दो गैस सिलेंडर, एक टेबलेट लेकर फरार हो गए। इस घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान ने भोजीपुरा थाना पुलिस को लिखित और मौखिक दोनों तरह से अवगत कराया था।
ग्रामीण बोले-चोरों को जेल भेजे पुलिस
बताते हैं कि विद्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। इस कारण स्कूल के बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण का कहना है कि सार्वजनिक हित की संपत्ति की चोरी करने वालों को अवश्य जेला जाना चाहिए। ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न करें।