Advertisment

तृतीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट एक अगस्त से....

12वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं तृतीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट पहली अगस्त से श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी परिसर में आरंभ होगा।

author-image
Sudhakar Shukla
ad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

12वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं तृतीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट पहली अगस्त से श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी परिसर में आरंभ होगा। एसआरएमएस ट्रस्ट की तरफ से होने वाले तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन, डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन बरेली के तत्वाधान में एवं स्टेग ग्लोबल से प्रेरित (Powered) है। यह बात एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने कही। 

खिलाड़ियों के पास प्रतियोगिता में सर्टिफिकेट और 75 हजार रुपये नगद जीतने का मौका

Advertisment

उन्होंने बताया कि 75 हजार रुपये कैश प्राइज के इस टूर्नामेंट में शामिल होने बालक एवं बालिका में 12 कैटेगरी में 650 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, आगरा, रेनुकोट, अलीगढ़, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, मुरादाबाद और बरेली सहित 30 जिलों से करीब 400 खिलाड़ियों सहित टेबल टेनिस के सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बरेली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन पहली अगस्त को दोपहर 11 बजे एसआरएमएस ट्रस्ट के अध्यक्ष देव मूर्ति जी, टीटीएफआई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार बनर्जी, यूपीटीईए के प्रेसिडेंट संजीव पाठक करेंगे। प्रतियोगिता का समापन तीन अगस्त रविवार दोपहर एक बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। टूर्नामेंट में मैच सुबह 8.30 बजे से आरंभ होकर देर शाम तक चलेंगे।


डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन बरेली के सचिव डा. दीपेंद्र कमथान के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ी 10 टेबल पर 650 सौ मैचों में जोर आजमाइश करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों को कैश प्राइज में 75 हजार रुपये जीतने का मौका मिलेगा। इसमें उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 25,000 रुपये एवं एसआरएमएस ट्रस्ट द्वारा 50,000 रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यूथ ब्वायज में पहली यूपी रैंकिंग हासिल लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव के साथ ही गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा, गौतम बुद्ध नगर के श्रीधर जोशी, गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी, अनिका गुप्ता, याशिका तिवारी, सुहानी महाजन और अनिका गुप्ता, गाजियाबाद के रौनक सिंह और दिशा, सुल्तानपुर के शिवम चौरसिया, लखनऊ के आयुष बग्गा और लक्ष्य कुमार जैसे वरीयता हासिल खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल होने आ रहे हैं। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय ब्लू बैज अंपायर अमित सिंह निभा रहे हैं। कमथान ने बताया कि इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने रैकेट कंट्रोलर के रूप में एशिया से दो लोगों का चयन किया है। इसमें पहले अमित सिंह और दूसरे चीन के रैकेट कंट्रोलर हैं। अमित देश के पहले रैकेट कंट्रोलर हैं। एनके लाहिरी टूर्नामेंट डायरेक्टर के रूप में और एसबीआई के पूर्व मुख्य प्रबंधक और अंतरराष्ट्रीय रैफरी पीके जैन डिप्टी रैफरी के रूप में टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जूनियर नेशनल टीम के कोच पराग अग्रवाल भी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बरेली पहुंचेंगे

Advertisment
Advertisment