Advertisment

...ऐसे होगी संविदा चालकों और महिला परिचालकों की भर्ती

रोडवेज में संविदा चालकों और महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

author-image
Sudhakar Shukla
roadwajd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

महिला परिचालकों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका एवं कौशल विकास मिशन के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए 18 जुलाई को रोजगार मेला क्षेत्रीय कार्यशाला में लगेगा। महिला अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट पास होना और उसके पास एनसीसी प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा 4 और 5 अगस्त को संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित होगा। चालक पद के के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। 

कम से कम दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

भर्ती के समय आवेदक की उम्र 23 साल छह माह और न्यूनतम लंबाई पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि जो ड्राइविंग लाइसेंस पर अंकित हो, वही शैक्षिक प्रमाणपत्रों और आधार कार्ड पर अंकित होनी चाहिए। भर्ती की तिथि से कम से कम दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। चालकों की भर्ती के लिए क्षेत्रीय स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी। 

Advertisment

जिसमें आरएम अध्यक्ष, सेवा प्रबंधक, स्थानीय डिपो के एआरएम और एआरएम वित्त सदस्य होंगी। टेस्ट में सफल होने वाले चालकों को सात दिवसीय प्रशिक्षण डिपो स्तर पर कराते हुए स्थानीय डिपो में तैनाती दी जाएगी। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बरेली डिपो में मौजूदा समय में करीब 780 बसें हैं। इन बसों में परिचालकों और चालकों की कमी है।

Advertisment
Advertisment