Advertisment

ये रतिया हो इतनी बेईमान, काट रही जुगनू के चालान,  बोले जुगनू कहाँ चले अब अपना गोरख धन्धा....

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की तरफ से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने गीत और गजलें सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

author-image
Sudhakar Shukla
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में आयोजित कवि सम्मेलन

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में आयोजित कवि सम्मेलन

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

राजभाषा विभाग केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर पर ‘राजभाषा सप्ताह समारोह -2025 आयोजित किया गया। इसमें आयोजित कवि सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से आए कवियों ने अपनी कविता और गीतों से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया। उसके बाद राजभाषा विभाग की ओर से उनको पुरस्कार प्रदान किए गए।  

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर मनोज कुमार ने  माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी बबलू ने कवियों का माल्यार्पण कर मंच पर स्वागत किया।

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ बरेली के गीत एवं गजलकार कमल सक्सेना ने सरस्वती वंदना का गायन करके किया। 

कवि डा. मुकेश मीत ने पूरे उत्साह से कविता प्रस्तुत किया-

रिश्ते ऐसे निभाया करो, हमसे मिलने भी कभी आया करो।
रूठने का है अगर अधिकार तुम्हें, मैं मनाऊँ तो मान जाया करो।।
उन्होनं एक व्यंगपूर्ण हास्य कविता भी सुनाई-

Advertisment

ये रतिया हो इतनी बेईमान, काट रही जुगनू के चालान, 
बोले जुगनू कहाँ चले अब अपना गोरख धन्धा....

पंतनगर से आये वीर रस के कवि श्री के.पी. सिंह ने राजभाषा सप्ताह समारोह की प्रसंशा करते हुए हिन्दी एवं वीर रस की कविता प्रस्तुत की।

पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, बरेली (गीत-गजल) के वरिष्ठ कवि राजेश गौड़ ने महिला सशक्तीकरण का जिक्र करते हुए बेटी पर अपनी कविता सुनाई।कवि सम्मेलन का समापन करते हुए संचालक पवन शंखधार ने भी मुक्तक कविता प्रस्तुत की।

Advertisment

इज्जतनगर मंडल के पूर्व राजभाषा अधिकारी, इज्जतनगर प्रभाकर कुमार मिश्र एवं पूर्व सचिव/मंडल रेल प्रबंधक पी.के. दीवाना ने हास्य कवितायें सुनाकर श्रोताओं को मन मुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम के अंत में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक, मनोज कुमार ने राजभाषा सप्ताह समारोह समापन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा कवियों एवं प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। उन्होनें अपने सम्बोधन में राजभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प दिलाया। कवि सम्मेलन के अंत में आए हुए सभी आगंतुकजनों का राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी बबलु ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इजीनियर (टीआरएस) योगेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) शुभम कुमार, मंडल संरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment