Advertisment

एलआईयू दफ्तर में नए भवन का पुलिस विभाग के इस बड़े अधिकारी ने किया लोकार्पण... जानिए पूरी ख़बर

जिले की खुफिया इकाई यानी एलआईयू का दफ्तर अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलकर पूरी तरह आधुनिक रूप में सामने आ चुका है। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

author-image
Sudhakar Shukla
ssp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

जिले की खुफिया इकाई यानी एलआईयू का दफ्तर अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलकर पूरी तरह आधुनिक रूप में सामने आ चुका है। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। फीता काटकर औपचारिक शुरुआत के साथ ही खुफिया तंत्र को अब एक बेहतर और सुसज्जित कार्यस्थल मिल गया है।

पहले बदहाल हालत में चल रहे इस कार्यालय का न तो कोई ढंग का ढांचा था और न ही जरूरी सुविधाएं। लेकिन अब इसका कायाकल्प कर इसे न सिर्फ खूबसूरत रूप दिया गया है, बल्कि इसे तकनीकी रूप से भी अत्याधुनिक बनाया गया है। वर्क डेस्क, दस्तावेजों के रख-रखाव की व्यवस्था, बैठने की बेहतर सुविधा, कम्प्यूटर सिस्टम और जरूरी उपकरणों से लैस यह दफ्तर अब कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक माहौल प्रदान करेगा।

एलआईयू पुलिस महकमे की रीढ़

Advertisment

उद्घाटन के मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा एलआईयू पुलिस महकमे की रीढ़ है। इसका दायरा जितना संवेदनशील होता है, उतना ही इसके कार्यस्थल का मजबूत और सुविधाजनक होना जरूरी है। यह नया भवन हमारे खुफिया काम को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक, एसपी उत्तर, सीओ सिटी तृतीय, सीओ एलआईयू समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने कार्यालय के नव रूपांतरण को बरेली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

Advertisment
Advertisment