/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/jjkj-2025-07-28-08-37-49.jpg)
श्री जगन्नाथ मंदिर बाग बृगटान में चल रही झूलन महोत्सव में चौथ दिन संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलभद्र व युगल सरकार की आरती की गई। संकीर्तन के दौरान ये चमक ये धमकी सब कुछ सरकार तुम्ही से है.... मेरा इठला के पवन चूमे सैयाँ के चरण बगियन मा बहार तुम्हई से है, सावन आया झूम के, करके इशारे बुलाए गई रे राधा गोरी गोरी, जय जय राधा बल्लभ श्री हरिवंश जय जय राधा बल्लभ, आई सावन किया बहार राधा कृष्ण किया मल्हार, फूलों में सज रहे हैं भगवान जगन्नाथ, नैनन में श्याम समाओगे, मेरे नैनन में श्याम समाओगे आदि भजन गाए गए। इस दौरान अनुज अग्रवाल, शिव चावला, राजू गुलाटी, अतुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
शिव महापुराण कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति
श्री रामायण मंदिर माधववाड़ी में चल रही शिव महापुराण कथा में कथा व्यास राधेश्याम व्यास ने घर में मंदिर को की प्रकार बनाएं इस बारे में बताया। कहा कि जिन घरों में भगवान की नित्य पूजा होती है वह घर किसी मंदिर में कम नहीं हैं। सभी मनुष्य को सुबह उठकर ईश्वर का स्मरण जरूर कराना चाहिए। कहा कि सावन में शिव महापुराण सुनने से पापों से मुक्ति मिलती है। कथा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है।