/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/KBg3Er7RhVKKZvZTi7z4.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में हर साल की तरह इस बार भी बेटों की तुलना में बेटियों ने अपनी सफलता का परचम लहराकर पूरे समाज को यह बता दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। अगर उनको मौका मिले तो वह किसी भी क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की खास बात यह थी कि इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की उन लड़कियों ने यूपी की टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाकर रुहेलखंड मंडल का नाम रौशन कर दिया। वहीं हाईस्कूल में भी आंवला की प्रशंसा ने जिला टॉप करके यह संदेश दे देया कि बेटियों को अगर मौका मिले तो वह प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं।
नाथनगरी की बेटियों ने साबित किया अपनी प्रतिभा का लोहा
यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में जनकल्याण सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्रा तुबा खान ने 500 में से 480 अंक हासिल करके टॉप टेन में जगह बनाई। इतना ही नहीं, डिंपल मौर्य और रिया सोमवंशी ने भी क्रमश: 480 और 479 अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा हाईस्कूल में भी भरत जी इंटर कॉलेेज की छात्रा प्रशंसा और कोमल ने जिला टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाकर यह साबित कर दिया कि वह किसी से भी कम नहीं हैं।
इसके अलावा इंटर में अनन्या मौर्य, निम्मी, सादिया खान, अंजली, अलशिफा और खुशबू ने भी अच्छे अंक हासिल किए। इस तरह से यूपी बोर्ड की परीक्षा में कम से कम नाथनगरी की बेटियों ने तो यह बता दिया कि वह किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं।