/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/FGJ0eYE35AS8UwXUlQAu.jpg)
बरेली कॉलेज में लगातार बिगड़ते शैक्षणिक माहौल और छात्र संगठनों से जुड़े अराजकतत्वों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए अब प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात करेंगे और शरारती तत्वों का पूरा कच्चा-चिट्ठा उनके सामने पेश कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
अभाविप और समाजवादी छात्र सभा के नेताओं में चल रही तनातनी
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा से जुड़े कुछ छात्र नेताओं की आपसी तनातनी अब गैंगवार की आशंका पैदा कर रही है। दोनों संगठन के पदाधिकारी एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। आए दिन झगड़े की घटनाएं कॉलेज परिसर का माहौल खराब कर रही हैं।
रौब दिखाने को बरत रहे अनुशासनहीनता
चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि छात्र संगठन से जुड़े नेता रौब झाड़ते हुए कॉलेज में अपने वाहन लेकर प्रवेश कर रहे हैं। हाल ही में एक छात्र नेता के एक छात्रा को बुलेट पर बैठाकर परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने का मामला सुर्खियों में रहा। इससे न केवल अनुशासनहीनता बढ़ी है, बल्कि परीक्षाओं की शुचिता भी प्रभावित हुई है।
अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि कॉलेज का माहौल अनुशासित और शैक्षणिक बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा ताकि अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सके।