/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/CpelcE4ZBpHch0WuO8sV.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को धमकी देने का मामला गर्माने लगा है। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव संदीप मौर्य ने फेसबुक पर दुर्विजय सिंह के लिए धमकी भरी वीडियो पोस्ट की। वीडियो देखने के बाद भाजपा कार्यकर्ता हिमांशु ने कोतवाली में संदीप मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
सपा नेता ने फेसबुक पर वायरल किया धमकी भरा वीडियो
मंगलवार 18 मार्च को नेता संदीप मौर्य ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बयान का वीडियो दिखाया गया। वीडियो के साथ संदीप मौर्य ने लिखा कि सपा सरकार बनने पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य से भी हिसाब बराबर किया जाएगा। वीडियो देखने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। बीजेपी कार्यकर्ता हिमांशु ने कोतवाली जाकर तहरीर दे दी।
कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना इस तरह की बयानवाजी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। एक राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता का खुलेआम धमकी देना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर सपा यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव संदीप मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले ने तूल पकड़ा तो पोस्ट डिलीट की
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह को धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ा तो सपा नेता बैकफुट पर आ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध और एफआईआर दर्ज होने का पता लगने पर सपा नेता संदीप मौर्य ने पोस्ट डिलीट कर दी।
इस तरह सरेआम बयान देना गलत: दुर्विजय सिंह शाक्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा
शिवपाल सिंह यादव का इस तरह सरेआम बयान दिया जाना गलत है। उस पर उनके लोग धमकी दे रहे हैं। इससे उनका चरित्र उजागर हो रहा है।
मामला मेरी जानकारी में नहीं है: शिवचरन कश्यप, सपा जिलाध्यक्ष
यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। ऐसा कोई कागज या वीडियो मिलेगा तब मैं कुछ कह सकता हूं।