Advertisment

Bareilly News: चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार, फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा

बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना देवरनियां क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा किया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Bhojipura police station
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना देवरनियां क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा किया। उनके कब्जे से चोरी का 50 किलो एल्युमिनियम विद्युत तार, 14 लोहे के चैनल, 350 किलो लोहा और एक टेंपो बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपियों में एक देवरनियां और दो भोजीपुरा के रहने वाले

बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना भोजीपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के आरोपी में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मोहम्मद फैजान सलमानी पुत्र इस्लाम सलमानी निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा देवरनिया और मुबारिक अली पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी ग्राम अभयपुर केशोपुर थाना भोजीपुरा और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी तसलीम खां पुत्र नूर खां निवासी ग्राम अभयपुर केशोपुर थाना भोजीपुरा को ग्राम अभयपुर मस्जिद के पास 19 मई की शाम 5.20 बजे गिरफ्तार कर लिया।

देवरनियां इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुई थी चोरी की वारदात

पुलिस के मुताबिक बरेली के थाना देवरिनयां इलाके में स्थित यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्टस एंड इन्जीनियरिंग सर्विस लिमिटेड के कर्मचारी अभयजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ने 19 मई को देवरनियां थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के स्टोर रुम से पुराना बिजली का तार (एल्यूमिनियम), चैनल व बीक्रास लोहा चोरी हुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने देवरनियां की घटना का खुलासा किया।

आरोपियों के कब्जे से एल्युमिनियम का तार और लोहा बरामद

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एल्युमिनियम विद्युत तार लगभग 50 किलो, 14 चैनल लोहा एवं 16 बी क्रास लोहा कुल वजन 350 किलो और एक टेंपो बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मौहम्मद फैजन और मुबारिक अली ने बताया कि बरामद सामान उन्होंने युनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्टस एण्ड इन्जीनियरिंग सर्विस लिमिटेड के स्टोर रूम से चोरी हुआ था। चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी तस्लीम को बेच रहे थे। 

Advertisment
Advertisment