/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/HRiuDtbrTnZ1o94OoS2N.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
यूपी की टॉप टेन सूची में बरेली की तीन बेटियों ने भी रुहेलखंड मंडल का परचम लहराया है। तीनों बेटियां आंवला भमौरा के जनकल्याण इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। अपने विद्यालय की तीन छात्राओं को प्रदेश की टॉप टेन सूची में पांचवें, छठे और नौवें नंबर पर जगह बनाने से जनकल्याण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश मौर्य भी गदगद हैं। उन्होंने तीनों छात्राओं की सफलता का श्रेय अपने स्कूल के स्टाफ की मेहनत और ईश्वर को दिया है।
साधारण परिवार की तुषा खान ने कठिन परिश्रम से रचा सफलता का इतिहास
यूपी बोर्ड 2024-25 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में तुषा खान ने 500 में 480 अंक प्राप्त करके न केवली मंडल टॉप किया। बल्कि यूपी में टॉप टेन की सूची में भी पांचवां स्थान हासिल किया। तुषा खान गांव सिरोही थाना भमोरा आंवला की रहने वाली हे। इनके पिता फहीम खान और माता रहमानी बेगम हैं। बेहद साधारण परिवार की इस छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कामयाबी हासिल की। इसी कॉलेज की छात्रा डिंपल मौर्य ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटर में टॉप टेन में छठा स्थान प्राप्त किया। डिंपल मौर्य ने 500 में से 479 अंक प्राप्त किए। बरेली के वंशीनगला में रहने वाले देवेंद्र कुमार और दीपा मौर्य की बेटी डिंपल मौर्य ने प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करके यह कामयाबी हासिल की।
सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की रिया सोमवंशी बनीं टॉप टेन की छात्रा
सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की ही छात्रा रिया सोमवंशी ने यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा की टॉप टेन सूची में नौवां स्थान हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रिया सोमवंशी बदायूं के बिनावर की रहने वाली है, जो कि बरेली और बदायूं के बीच में पड़ोसी जनपद बदायूं की सीमा में लगता है। रिया सोमवंशी के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। तीनों बेटियों की सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। तीनों प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का श्रेय नियमित पढ़ाई, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता को दिया। बरेली में यूपी बोर्ड की परीक्षा 125 केंद्रों पर हुई थी। इसमें कुल 94468 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
इंटरमीडिएट में बरेली के टॉप टेन टॉपर
नामप्राप्तांकप्रतिशत
तुषा खान 480-500 96 प्रतिशत
डिंपल मौर्य 479-500 95.80 प्रतिशत
रिया सोमवंशी 476--500 95.20 प्रतिशत
अनन्या मौर्य 472-500 94.40 प्रतिशत
निम्मी 462-500 92.40 प्रतिशत
सादिया खान 462-500 92.40 प्रतिशत
खुशबू 459-500 91.80 प्रतिशत
अंजली 458-500 91.60 प्रतिशत
अनुराग 457-500 91.40 प्रतिशत
इशु शाक्य 451-500 90.20 प्रतिशत
अलशिफा 449-500 89.80 प्रतिशत
विवेक 449-500 89.80 प्रतिशत
महक 449-500 89.80 प्रतिशत
यह भी पढ़ें-भाजपा नेता के हत्यारे दो भाइयों समेत तीन को उम्रकैद