Advertisment

Bareilly News: रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कराने में फंसे तीन अधिकारी, आरएम ने किया निलंबित

रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कराने और भ्रष्टाचार के आरोप में परिवहन निगम के टीआई राजेश शर्मा, एटीआई कमलेश कुमार और भानु प्रताप को रोडवेज बसों की चेकिंग में लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप निलंबित कर दिया गया। 

author-image
Sanjay Shrivastav
होली पर को लेकर लखनऊ से चलेंगी 921 बसें
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कराने और भ्रष्टाचार के आरोप में बरेली रीजन में तैनात परिवहन निगम के तीन अधिकारी फंस गए हैं। परिवहन निगम बरेली रीजन के यातायात निरीक्षक (टीआई) राजेश शर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) कमलेश कुमार और भानु प्रताप पर रोडवेज बसों की चेकिंग में लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोपों की जांच के बाद बरेली आरएम ने तीनों को निलंबित कर दिया। 

लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बसों की चेकिंग में की लापरवाही

बताते हैं कि इन तीनों अधिकारियों की ड्यूटी लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर थी। इस दौरान उन्होंने कई बसों की चेकिंग में लापरवाही बरती और नियमों का उल्लंघन किया। आरोप है कि इन अधिकारियों ने कुछ बसों को बिना उचित जांच किए और रिपोर्ट में‘ओके’किए बिना ही रवाना कर दिया। कुछ परिचालकों से रुपये लेने के बावजूद‘डब्ल्यूटी’(बिना टिकट यात्रा) की कार्रवाई दर्ज कर दी गई। रोडवेज की एक बस में बिना बुकिंग के लगेज ले जाया जा रहा था, जिसे चेकिंग के दौरान रुपये लेकर छोड़ दिया गया। बाद में मुख्यालय की टीम ने इस बस को पकड़ लिया और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Advertisment

परिचालकों की शिकायत पर मुख्यालय ने कराई थी जांच

अधिकारियों की हरकतों से परेशान होकर रोडवेज के कुछ परिचालकों ने इसकी शिकायत परिवहन निगम के मुख्यालय लखनऊ में दर्ज कराई थी। शिकायत पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच का आदेश कर दिया। जांच में तीनों अधिकारियों को दोषी पाया गया।

मुख्यालय के निर्देश पर आरएम ने जारी किया निलंबन आदेश

Advertisment

जांच रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय ने बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) दीपक चौधरी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर गुरुवार को आरएम की ओर से यातायात निरीक्षक राजेश शर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार और भानु प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

Advertisment
Advertisment