/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/65vLq0hAS4AtpJKckNOY.jpeg)
बरेली में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे 34 पाकिस्तानी नागरिकों की धड़कन नए फरमान से बढ़ गई है। इनमें अधिकांश नागरिकता के लिए आवेदन करते रहते हैं, जबकि तीन महिलाओं के आवेदन शासन स्तर पर लंबित हैं। शहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आई महिला शहनाज को दिल्ली भेज दिया गया है।
लिखित निर्देश व नियमावली आने का इंतजार
जिले में 34 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालिक वीजा के तहत रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से ये लोग प्रभावित नहीं होंगे, हालांकि पुलिस प्रशासन अपनी ओर से इनके सत्यापन में जुट गया है। लिखित निर्देश व नियमावली आने का इंतजार किया जा रहा है, इसके आधार पर ही इनका भविष्य निर्भर करेगा।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में कई साल से रह रहीं तीन पाकिस्तानी महिलाओं ने काफी समय पहले स्थायी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था। इस मामले में स्थानीय स्तर पर लिखापढ़ी के बाद इन तीनों की पत्रावली शासन स्तर पर लंबित हैं। इन्हें उम्मीद है कि इन्हें देर सवेर भारतीय नागरिकता मिल जाएगी। हालांकि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इनकी आस पूरी होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us