/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-08-27-07-10-14.jpeg)
मतदाता पुनरीक्षण अभियान की मीटिंग में डीएम अविनाश सिंह
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। इसमें डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। इसलिए मतदाता सूची में विशेष सर्तकता बरती जाए। कोई गलत नाम जुड़ने न पाए। पात्रों का नाम मतदाता सूची में अवश्य नाम दर्ज हो। उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण एक साथ मिलकर कार्य करें। आपस में समन्वय बनाकर चलें। फील्ड में जब भी जाएं, तब बीएलओ के कार्यों की जांच अवश्य करें। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ 19 अगस्त से 29 सितंबर एक अपने तैनाती स्थल पर घर-घर जाकर गणना का कार्य करें। यदि कोई शिकायत आती है तो उसका त्वरित निस्तारित भी करें। बीएलओ को निर्देश दिए गए कि ई-बीएलओ ऐप डाउनलोड करें। साथ ही ई-बीएलओ ऐप परिवर्धन/संशोधन/विलोपन की फीडिंग कराएं।
ई-बीएलओ ऐप चलाने का तरीका बताया
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूर्णिमा सिंह ने ई-बीएलओ ऐप के संचालन के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। ई-बीएलओ ऐप पर जनपद में सबसे अधिक फीडिंग करने वाले 08 बीएलओ को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में धनराशि का भुगतान किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 10000 द्वितीय 8000 तथा तृतीय 6000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 5 बीएलओ को सांत्वना पुरस्कार 3000) राशि से सम्मानित किया जायेगा। बीएलओ को ई-बीएलओ ऐप पर कार्य करने के लिए 200 रुपए की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि कि बरेली में कुल 1687 बीएलओ एवं 202 पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है। आयोग की वेबसाइट पर कोई व्यक्ति अपना नाम ऑनलाइन एवं बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन/गणना कार्य के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ सकता है।
मतदाता सूची की जांच बीएलओ से कराएं
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदाताओं की सूची की जांच बीएओ से कराकर अपने हस्ताक्षर उपजिलाधिकारी/एईआरओ की भेजें। एक ही व्यक्ति के नाम की डुप्लीकेसी को जाँचना है। उपजिलाधिकारी/एईआरओ अपनी लॉगिन मतदाताओं के ऑनलाइन सत्यापन में सावधानी बरते बीएलओ द्वारा फीड किए डाटा का ऑफलाइन प्राप्त सूची से मिलान करने के उपरांत सत्यापन करें। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की प्रिंट निकालकर बीएलओ से सत्यापन कराने के उपरांत ही अप्रुव/रिजेक्ट किया जाए।
वेंडर द्वारा फीड किए गए डाटा का प्रिंट निकालकर पाण्डुलिपि सूची से मिलान करने के उपरांत ही मतदाता अप्रुव/रिजेक्ट किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को अपनी-अपनी तहसील के अन्तर्गत आने वाले अधिकारियों की ड्यूटी पर्यवेक्षण के रूप में लगाने के निर्देश दिए। पुनरीक्षण कार्य मा0 आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए। निर्देश दिये गये कि ई-बीएलओ ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग बीएलओ द्वारा किया जाए।
उपजिलाधिकारियों ने बताया कि बीएलओ ने अपनी तैनाती स्थल पर कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, बहेड़ी, नवाबगंज, आंवला, फरीदपुर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।