Advertisment

छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन साल की कैद

स्पेशल जज पाॅक्सो एक्ट रामानंद ने पॉक्सो एक्ट में दोषी को तीन साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को छह माह अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
ििह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

स्पेशल जज पाॅक्सो एक्ट रामानंद ने पॉक्सो एक्ट में दोषी को तीन साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को छह माह अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे। मामला स्कूल जा रही कक्षा 11 की छात्रा को सरेराह हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ का है।

सीबीगंज थाने के एक मोहल्ले की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा ने 24 जनवरी 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह सात बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी। रास्ते में उसे मोहल्ले का ही नेमपाल मिला। नेमपाल ने उसका हाथ पकड़ लिया और खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा। छेड़खानी का विरोध करने पर गालियां दीं और जातिसूचक शब्द कहे।

विवेचना के बाद पुलिस ने जून 2018 में आरोपी नेमपाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। अभियोजन की ओर से छह गवाह और 13 साक्ष्य पेश किए गए। कॉलेज के रिकॉर्ड के अनुसार घटना के समय छात्रा की आयु 16 वर्ष पाई गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने नेमपाल को पॉक्सो एक्ट का दोषी करार देते हुए कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है। 

दुष्कर्म में दोषी को 10, पीड़िता को धमकाने वाले दो भाइयों को एक-एक साल कैद

Advertisment

 स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट-प्रथम राघवेंद्र मणि ने दुष्कर्म में दोषी फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अफसार उर्फ अवसार को 10 साल कैद व 35 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। पीड़िता और उसके परिवार वालों को धमकाने वाले अफसार के भाइयों इकरार और निसार को एक-एक साल कैद व 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सात मई 2022 को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। गांव का ही अफसार आपराधिक प्रवृत्ति का है। बेटी को घर में अकेला देखकर वह तमंचा लेकर घुस गया। तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बेटी ने जब उसको घटना के बारे में बताया तो वह पत्नी के साथ अफसार के घर शिकायत करने गया। उसको देखकर अफसार भाग गया, लेकिन उसके भाइयों इकरार और निसार ने उसके पूरे परिवार को जान से मारने और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अफसार को दुष्कर्म और उसके भाइयों इकरार व निसार को धमकी देने का दोषी करार देते हुए कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है। 

Advertisment



Advertisment
Advertisment