/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रेलवे ने बरेली होते हुए तीन जोड़ी और विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें आनंद विहार-छपरा, अंबाला-मऊ और उधमपुर-छपरा के बीच चलाई जाएंगी। रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी।
05113 छपरा-आनंद विहार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से अपराह्न 3:45 बजे चलने के बाद गोंडा, सीतापुर होते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05114 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार से शाम चार बजे चलने के बाद रात 9:21 बजे बरेली आएगी और अगले दिन दोपहर दो बजे छपरा पहुंचेगी।
05193 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को
05193 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से दोपहर दो बजे चलने के बाद बस्ती, गोंडा, सीतापुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:14 बजे बरेली आएगी और मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर होते हुए रात 11:05 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (उधमपुर) पहुंचेगी। वापसी में 05194 विशेष ट्रेन 21 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को उधमपुर से रात 12:10 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 4:02 बजे बरेली आएगी और दूसरे दिन सुबह आठ बजे छपरा पहुंचेगी
05301 मऊ जंक्शन-अंबाला ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ जंक्शन से तड़के चार बजे चलने के बाद दोपहर 3:57 बजे बरेली आएगी और मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत होते हुए रात 12:30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी में 05302 अंबाला-मऊ जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 16 मई से 18 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को अंबाला से रात 1:40 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 9:42 बजे बरेली आएगी और रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
ट्रेन में छूटा यात्री का बैग, लौटाया
गाड़ी संख्या 55345 लखनऊ-कासगंज सवारी गाड़ी में एक यात्री का बैग छूट गया। बीट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल रामदेव ने बैग को गाड़ी के कोच संख्या 144552 से बरामद कर लिया। बैग बरामदगी की सूचना बैग के स्वामी को दी गयी। 3 मई, 2025 को प्रताप सिंह निवासी जमालपुर थाना बिल्लौर जिला कानपुर आए। बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें घरेलू सामान 02 बोतल एवं 03 मिल्टन के टिफिन बरामद हुए। बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग तीन हजार रुपये थी। उक्त व्यक्ति से आवश्यक दस्तावेज लेने उपरांत बैग के स्वामी को फर्द सुपुर्दगी नामा तैयार कर सहायक उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह द्वारा 3 मई, 2025 को समय 17ः00 बजे बैग को ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया है।
bareilly updates | bareilly news