/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रेलवे ने बरेली होते हुए तीन जोड़ी और विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें आनंद विहार-छपरा, अंबाला-मऊ और उधमपुर-छपरा के बीच 29 फेरों के लिए चलाई जाएंगी। रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी। रेलवे 28 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा पहले ही कर चुका है। इसके साथ ही बरेली होते हुए गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की कुल संख्या 31 जोड़ी यानी 62 हो गई है। अप-डाउन 12 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।
14 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को
- 05113 छपरा-आनंद विहार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से अपराह्न 3:45 बजे चलने के बाद गोंडा, सीतापुर होते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05114 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार से शाम चार बजे चलने के बाद रात 9:21 बजे बरेली आएगी और अगले दिन दोपहर दो बजे छपरा पहुंचेगी।
- 05193 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से दोपहर दो बजे चलने के बाद बस्ती, गोंडा, सीतापुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:14 बजे बरेली आएगी और मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर होते हुए रात 11:05 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (उधमपुर) पहुंचेगी। वापसी में 05194 विशेष ट्रेन 21 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को उधमपुर से रात 12:10 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 4:02 बजे बरेली आएगी और दूसरे दिन सुबह आठ बजे छपरा पहुंचेगी।
- 05301 मऊ जंक्शन-अंबाला ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ जंक्शन से तड़के चार बजे चलने के बाद दोपहर 3:57 बजे बरेली आएगी और मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत होते हुए रात 12:30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी में 05302 अंबाला-मऊ जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 16 मई से 18 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को अंबाला से रात 1:40 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 9:42 बजे बरेली आएगी और रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।