/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/yxdSGlhOhgq6NAOIiJyi.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भीषण गर्मी में बिजली की घोषित कटौती और ट्रिपिंग जारी है। कुतुब खाना और कोहाड़ापीर उपकेंद्र पर बंचकेवल का तार जल गया है l। इस वजह से बीते 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। इस इलाके में आज भी बिजली नहीं आएगी। पावर कारपोरेशन के इंजीनियरों की तरफ से बताया गया है कि बुधवार रात 1:00 बजे बंच केबल के तार को बदला गया है। मगर, अभी भीकाम चल रहा है।
भीषण गर्मी में पहले से ही कर लें पानी का इंतजाम
वहीं दूसरी ओर शास्त्री नगर फीडर पर बिजली कटौती आज रहेगी। शाहदाना उप केंद्र के शास्त्री नगर फीडर पर शुक्रवार को पॉवर कॉर्पोरेशन की तरफ से कुछ काम चल रहे हैं। इसके चलते आज सुबह 11:00 से लेकर 1:00 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। शाहदाना उप केंद्र पर बिजली कटौती होने से गंगापुर, शीरा की मंडी और शहजाद इलाके में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। पॉवर कॉर्पोरेशन की तरफ से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। मगर, हेल्प डेस्क पर उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव नहीं हो रही है। एक्शन वर्टिकल सुरेंद्र कुमार का शिवजी मोबाइल नंबर भी नहीं उठ रहा है।