/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/dNMADuQZcgDie2KjqQZO.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली शहर के चाहवाई इलाके में रहने वाले लोग आज सुबह को अपना घरेलू काम जल्द निपटा लें, क्योंकि साढ़े 10:30 बजे बिजली चली जाएगी, जिससे आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। फिर आपको बिजली का शाम तक इंतजार करना पड़ेगा।
गर्मी में बढ़ेगी बिजली खपत, फॉल्ट रोकने को जारी सुधार कार्य
दरअसल गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे लाइनों में फाल्ट की समस्या आती है। इसलिए गर्मी आने से पहले जिले में आरडीएसएस योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को शहर के कोहाड़ापीर उपकेंद्र से जुड़ा चाहवाई फीडर बंद रहेगा। इस दौरान केबल बदलने के साथ अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे। फीडर बंद रहने से मोहल्ला चाहवाई, पटवा गली और काली मंदिर इलाके में आज सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी।
हरूनगला और श्यामगंज में ट्रांसफॉर्मर का केबल बॉक्स जला, कई घंटे गुल रही बिजली
गर्मियों का सीजन अभी हुई शुरू भी नहीं हुआ कि उससे पहले ही शहर में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने लगी है। रविवार को हरूनगला उपकेंद्र के हरूनगला में ट्रांसफार्मर के केबल बॉक्स में आग लगने पर कई केबल जल गए। ट्रांसफॉर्मर को भी नुकसान पहुंचा, जिससे बिजली गुल हो गई। इसस लोगों को तीन घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं, कालीबाड़ी में श्यामगंज पुलिस चौकी के पास रखे ट्रांसफॉर्मरों के केबल बॉक्स में आग लगने से शनिवार देर रात बिजली गुल रही। इन इलाकों में रविवार को मरम्मत कार्यों के चलते छह घंटे तक कटौती की गई।