/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/UVh32PdCFqJJelcFjknC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।आज, 17 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
■ शिविर : एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर रिठौरा के नगर पंचायत सभागार में सुबह 10 बजे से।
■ रोजा इफ्तार : अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रोजा इफ्तार आयशा पैलेस, पुराना शहर 6.00 बजे।
■ नाटक : बमनपुरी में चल रही रामलीला में दशरथ मृत्यु नाटक का मंचन शाम 7:00 बजे से।
■ होली मिलन समारोह : द्वारिकाधीश सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से होली मिलन समारोह अनिल शहीद गेट पर शाम 6:00 बजे से
■ ट्रायल : बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 4:00 बजे से।
■ भागवत कथा : संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ और भव्य कलश यात्रा मारवाड़ीगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शाम 4:00 बजे से।