/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/b0kB6Nxb1STDOv1CfUh3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आज, 23 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
■ शिविर : एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सेंथल के गांव लाड़पुर उस्मानपुर में सुबह 10 बजे से।
■ सम्मेलन : रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन अपराह्न 3 बजे से और कवि सम्मेलन शाम 6 बजे से।
■ होली मिलन : कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह अपराह्न 3:30 बजे से।
■ अधिवेशन : विवि के एमबीए सभागार में उप्र इतिहास कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन सुबह 11 बजे से।
■ प्रतियोगिता : बास्केटबॉल यूथ चैंपियनशिप मानस स्थली रेजिडेंशियल स्कूल में शाम 4 बजे से।
■ पुस्तक मेला : निशुल्क पुस्तक मेला सिविल लाइंस स्थित पावर हाउस पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक।
■ गोष्ठी : शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी उपजा प्रेस क्लब में दोपहर 2 बजे से।
■ कथक : रिद्धिमा सभागार में राग रंग कथक होली संगम शाम 5 बजे से।
■ श्रद्धांजलि : शहीद हेमू कालाणी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सर्किट हाउस चौराहा स्थित स्मारक पर सुबह 10 बजे से।
■ रोजा इफ्तार : मिशन कंपाउंड स्थित सपा कार्यालय पर सामूहिक रोजा इफ्तार शाम 6.29 बजे से।
■ कवि सम्मेलन : रोटरी क्लब ऑफ रुहेलखंड की ओर से कवि सम्मेलन रोटरी भवन में शाम 7 बजे से।
■ प्रतियोगिता : जिला शतरंज चयन प्रतियोगिता माधव राव सिंधिया स्कूल में सुबह 9:30 बजे से।
■ होली मिलन : होली मिलन समारोह शास्त्री नगर स्थित पाल क्षत्रिय सेवा समिति के कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से।
■ मंचन : ब्रह्मपुरी में मेघनाद वध का मंचन शाम 7 बजे से।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us