/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/1pajRwww28TaPHU3sVO2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।आज, 11 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
■ बैठक : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डॉ. सुषमा गौडियाल की सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक मीरगंज नगर पंचायत में दोपहर 12 बजे।
■ फाग महोत्सव : श्री बांके बिहारी मंदिर बिहारीपुर में फाग महोत्सव कार्यक्रम में भजन गायन कार्यक्रम शाम 7 बजे से।
■ पुण्यतिथि : शिरोमणि श्री संत गंगाराम साहिब की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम डेलापीर स्थित वीर सावरकर नगर कॉलोनी में सुबह 11 बजे से।
■ फाग महोत्सव : अग्रवाल सेवा समिति की ओर से फाग महोत्सव रामपुर बाग स्थित श्री महाराजा अग्रसेन पार्क में शाम 7 बजे से।
■ होली महोत्सव : इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी की ओर से होली महोत्सव 'रंग बरसे' डीडीपुरम स्थित ग्रे हाउस में शाम 4:30 बजे।
■ सम्मान समारोह : शब्दांगन संस्था की ओर से सम्मान समारोह ठाकुर जी मंदिर, कूंचा डालचंद सभागार में दोपहर 2 बजे।