/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/fQzwRlIdw3PxneiRfquq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
कल 12 अप्रैल को कलियुग के देवता हनुमान जी कीजयंती है। पवन पुत्र हनुमान जी के अवतरण दिवस पर शहर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान अष्टक और हनुमान बाहुक के पाठ होंगे। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। घरों में भी पवन पुत्र हनुमान जी के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, माता सीता और शेषावतार लक्ष्मण की पूजा अर्चना होगी। इसके लिए एक दिन पहले मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। भक्तगण स्वेच्छा से पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती को भव्य बनाने में जुट गए हैं।
हनुमान जयंती पर शहर में भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूरी
भगवान राम के दूत और माता अंजनी के पुत्र हनुमान जी कलयुग के कल्याणकारी देवता हैं। उनके अवतरण दिवस पर शनिवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में भव्य आयोजन की तैयारी एक दिन पहले की गई है। शहर के सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर, पीलीभीत बाईपास स्थित गार्डन सिटी, हार्टमैन कॉलेज में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कैंफर एस्टेट कॉलोनी, सीबीगंज, परसाखेड़ा, सुभाषनगर के मंदिरों के अलावा अलखनाथ मंदिर, मणिनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर समेत सातों नाथ मंदिरों और छोटे बड़े मंदिरों में भी बजरंगबली के अवतरण दिवस पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के आयोजन की तैयारी पूरी की गई है।
भक्तों ने हनुमान जयंती पर शहर के विभिन्न स्थानों पर शरबत, गुड और चना वितरण के इंतजाम भी किए गए हैं। कुछ भक्त श्रद्धापूर्वक बंदरों को भी गुड, चना, केला खिलाएंगे।
यह भी पढ़ें-बरेली Bareilly News: डीपीएस और नेशनल पब्लिक स्कूल की रोमांचक जीत