/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/9t1l6R7EM3JlH6RkwOm0.jpg)
कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा में श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
टॉप प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सूची
प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थी (PG से VIII तक)
अनन्या, आरव, आदया, आर्यन, शनि सोनकर, महक, नेहा, लक्ष्य चंद्रा, विधि, सोनाक्षी श्रीवास्तव, राज, समर, अंश, श्रद्धा, नव्या, राधा, दीक्षा, वैष्णवी, माही, रिया, वैष्णवी।
द्वितीय श्रेणी प्राप्त विद्यार्थी (PG से VIII तक)
उदित, नित्या, शिवांश, रिद्धिमा, कृष्णा कश्यप, अग्रिम, वरदान राणा, प्रिंसी, ओम, मानसी, आरोही, कृष्णा, सतीश, प्रगति, वीरा, समर गुप्ता, आरोही चौरसिया, लवली, अमृत, आराध्या, मुस्कान, अमन।
तृतीय श्रेणी प्राप्त विद्यार्थी (PG से VIII तक)
विष्णु, आराध्या, विराट, अक्षत, अनुष्का, अंजलि, आरुष सिंह राणा, पीहू, आलीम, मोनू, अक्षिता, शौर्य, कृष्णा, आस्था वर्मा, आस्था, मनु, आराध्या, नंदिनी, आकृति, आशिका, गुंजन वर्मा।
विशेष पुरस्कार विजेता छात्र
विद्यालय टॉपर:रिया ने पूरे स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार:शौर्य जैन व नैंसी को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थी:आकृति को सम्मानित किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, संजय गोयल, प्रेम शंकर अग्रवाल, नरसिंह मोदी, जुगल किशोर साबू, शशिकांत मोदी, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, समस्त शिक्षिका वर्ग एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या ने छात्रों को दी प्रेरणा
प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाओं सहित बधाई दी और जिन विद्यार्थियों के अंक अपेक्षा से कम थे, उन्हें अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से कहा, "आज आपने दूसरों के लिए तालियां बजाई हैं, अगले सत्र में आपके लिए भी तालियां बजें।"