/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/GxRbXkLWjjt6m4wLAaR7.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के जिसमें मुख्य रूप से पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के कुशल संचालन के लिए विकास खण्ड भदपुरा के सभागार में कैम्प का आयोजन किया गया।
10 लाभार्थी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के थे
जिलाधिकारी की के आदेश पर चलाए जा रहे कार्यक्रम में कुल-37 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। कैम्प में श्री कमल सिंह खण्ड विकास अधिकारी, श्री रिषभ रस्तोगी ए0डी0ओ0 समाज कल्याण, श्रीमती रिंकी सैनी जिला मिशन कोआर्डिनेटर, श्रीमती हरिन्दर कौर जैण्डर स्पेशलिस्ट, श्री हिमांशु कम्प्यूटर सहायक, श्री लाल बहादुर आउटरीच कार्यकर्ता, श्री दिनेश सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, श्री छत्रपाल एम0टी0एस0 आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त कैम्प में 45 लाभार्थी उपस्थित हुए जिसमें से 35 लाभार्थी पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के एवं 10 लाभार्थी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के थे। जिनमें से कुल-37 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।