Advertisment

ट्रेड यूनियन ने नरमू ऑफिस में दी मृतकों को श्रद्धांजलि...

ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने जंक्शन स्थित नरमू कार्यालय पर आज शाम पहलगांव में  वीभत्स आतंकी घटना की निंदा करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत भारतीयों को श्रद्धांजलि दी।

author-image
Sudhakar Shukla
11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने जंक्शन स्थित नरमू कार्यालय पर आज शाम पहलगांव में  वीभत्स आतंकी घटना की निंदा करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत भारतीयों को श्रद्धांजलि दी।

अमानवीय आतंकी कृत्य की घोर निंदा करते हुए बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय दिया और मजदूर दिवस आयोजन की तैयारी के तहत विभिन्न विभागों में पर्चे वितरित किए। फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार शाम रेलवे, आयकर विभाग, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), इंडियन बैंक एवं इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कई संस्थानों में जाकर जागरूकता सामग्री का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य मजदूर दिवस के महत्व को रेखांकित करना और अधिक से अधिक कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।

बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए मजदूरों को किया संगठित

फेडरेशन के सदस्यों ने विभिन्न कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर गेट मीटिंग आयोजित कर कर्मचारियों से आगामी मजदूर दिवस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने मजदूरों को उनके अधिकारों एवं श्रमिक आंदोलन के इतिहास के बारे में जागरूक करते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। जानकारी दी गई कि कल कचहरी परिसर और कुछ शैक्षणिक संस्थानों में भी पर्चा वितरण कर जागरूकता अभियान जारी रहेगा। इस आयोजन में मुकेश सक्सेना, राजेश दुबे, जितेंद्र मिश्रा, हरि शंकर, एडवोकेट टी. डी. भास्कर, अमीर खां, संतोष कुमार, राकेश सिंह, अतुल सहित कई अन्य साथी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

pahalgam attack
Advertisment
Advertisment