Advertisment

अवैध रिफलिंग करते तो धंधेबाज धरे, 30 सिलेंडर जब्त

बहेड़ी में आकस्मिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग करते अलग-अलग जगहों से दो धंधेबाजों को पकड़ा है। उनके पास से 30 सिलिंडर जब्त किए गए हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
ccc
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बहेड़ी में आकस्मिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग करते अलग-अलग जगहों से दो धंधेबाजों को पकड़ा है। उनके पास से 30 सिलिंडर जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक की ओर से पुलिस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

बृहस्पतिवार को राजा टॉकीज और गौंटिया सिंह रेलवे फाटक के पास दो दुकानों में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध रिफलिंग का काम होते पाया, जिसकी सूचना एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव को दी गई। एसडीएम ने मामले से पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडेय को अवगत कराया। उन्होंने अपनी टीम को पुलिस के साथ जांच के लिए भेजा।

जांच के दौरान पूर्ति विभाग की टीम को दुकान स्वामी साजिद निवासी मीना बाजार से 19 सिलिंडर (15 भरे और चार खाली) और रिफलिंग मशीन बरामद की गई। मोहल्ला तलपुरा निवासी तनवीर अख्तर की रेलवे फाटक के निकट स्थित दुकान से 11 भरे गैस सिलिंडर व इलेक्ट्रॉनिक तथा मैनुअल मिलाकर तीन रिफलिंग मशीनें बरामद की गईं।

Advertisment

टीम द्वारा एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक को सारी जानकारी दिए जाने के बाद डीएम से मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलने के बाद मामला दर्ज करने के लिए पूर्ति निरीक्षक द्वारा पुलिस को तहरीर शुक्रवार को दी गई।

एसडीएम की फटकार के बाद इंस्पेक्टर क्राइम ने ली तहरीर

पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे ने बृहस्पतिवार रात पुलिस को मामले से संबंधित तहरीर दी, जिसे इंस्पेक्टर क्राइम ने लेने में आनाकानी की। शुक्रवार सुबह पूर्ति निरीक्षक फिर थाने पहुंचीं। इस बार तहरीर ना लिए जाने को लेकर इंस्पेक्टर क्राइम से उसकी बहस हो गई। उन्होंने मामले की सूचना एसडीएम को दी। एसडीएम की फटकार के बाद इंस्पेक्टर क्राइम ने तहरीर लेकर मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment