/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/K74g2Gd907n52S5eu5DJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। देश में लोगों की सबसे ज्यादा मौत सड़क हादसों में होती है। इसकी मुख्य वजह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना है। इसको देखते हुए ट्रैफिक नियमों को कुछ और सख्त बनाया गया है। नए नियमों के तहत जुर्माने की राशि बढ़ाने के साथ ही सख्त सजा का भी प्रावधान किया गया है। फिर भी लोग ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर नहीं हैं। बगैर हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाना लोगों की आदत में शुमार है। ट्रिपल राइडिंग और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने में लोग अपनी शान समझते हैं।
ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में दिलचस्पी नहीं लेते जिम्मेदार
ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस की है। मगर दोनों ही विभागों के अधिकारी और कर्मचारी केवल नौकरी चलाने भर का काम कर रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं रहती। केवल शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन होता रहे। चेकिंग के दौरान अवैध वसूली का खेल चलता है। यंग भारत न्यूज ने ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर हकीकत जाननी चाही तो बरेली में बिगड़ी तस्वीर सामने आई।
चौपुला चौराहे पर बेतरतीब खड़े होकर सवारियां बैठते हैं ऑटो, ई रिक्शा चालक
दिन बृहस्पितवार, तारीख 20 मार्च, स्थान बरेली का चौपुला चौराहा, समय शाम दोपहर 3:10 बजे से शाम 3:54 बजे तक। यहां ट्रैफिक पुलिस का एक भी कर्मी मौजूद नहीं था। चौराहे पर इधर-उधर ऑटो और ई-रिक्शा चालक बीच सड़क पर बेतरतीब खड़े सवरियां उतार और बैठा रहे थे। उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। चौराहे के पास पुल के किनारे बदायूं को जाने वाले डग्गामार वाहन खड़े थे, जिनमें सवारियां बैठाई जा रही थीं।
बेखौफ होकर ट्रिपल राइडिंग और बगैर हेलमेट चलते दिखे लोग
चौपुला चौराहे से हेकर गुजरने वालों में 30 से 35 प्रतिशत लोग बगैर हेलमेट के नजर आए। एक बाइक पर बगैर हेलमेट तीन लोग सवार थे, चौथा छोटा बच्चा जो आगे बैठा था। कुछ मिनट बाद एक और बाइक गुजरी उस पर भी तीन युवक सवार थे। इनके अलावा तमाम बाइक सवार बगैर हेलमेट नजर आए। वहीं एक बाइक पर दो युवक सवार थे, बाइक चालक बगैर हेलमेट होने के साथ मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। एक पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट बाइक पर जा रहे थे। उधर, ई-रिक्शा और ऑटो चालक अपने बराबर में दोनों तरफ सवारियां बैठाकर चल रहे थे।
ड्यूटी छोड़कर आराम फरमाते मिले ट्रैफिक होमगार्ड
चौराहे से कुछ दूर पश्चिम में पुराने पुल के सामने दो ट्रैफिक होमगार्ड बाइक पर बैठे आराम फरमा रहे थे, जिनमें एक मोबाइल देख रहा था। वहीं पुल के नीचे मीरगंज की तरफ जाने वाली मैजिक और दूसरे डग्गामार वाहन खड़े थे, जिनमें सवारियां बैठाई जा रही थीं। चालक सड़क पर खड़े सवारियों को आवाज दे रहे थे।
चौकी चौराहे की ट्रैफिक लाइटें बंद, अपने हिसाब से गुजरते मिले वाहन
स्थान चौकी चौराहा, समय शाम 3:58 से 4:27 बजे तक। यहां तैनात पुलिस कर्मी चौराहे पर इधर-उधर बैठे थे। ट्रैफिक लाइट बंद थी, जिससे चौराहे के चारों तरफ से वाहन अपने हिसाब से चल रहे थे। यहां भी चौपुला चौराहे जैसा हाल नजर आया। बेखौफ होकर लोग बगैर हेलमेट ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि शासन से निर्देश आने पर लोगों को जागररूक किया जाता है। वाहन चेकिंग भी की जाती है, और नियमों को तोड़ने पर वाहनों के चालान भी किए जाते हैं। आगे और सख्ती की जाएगी।