/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
इज्जतनगर मंडल पर कासगंज-बधारीकलाँ रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 245/05-06 पर स्थित समपार संख्या 310 स्पेशल सीमित ऊँचाई वाला सब-वे (एल.एच.एस.) के निर्माण कार्य में प्लेट की लाँचिंग लिए 09 से 11 को प्रत्येक दिन प्रातः 05.30 बजे से 07.30 बजे तक 2.00 घंटे के लिए ब्लाॅक रहेगा। इस दिन यह गाड़ियां का संचालन इस प्रकार से होगा।
शार्ट ओरिजनेट
55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी 09.05.2025, 10.05.2025 तथा 11.05.2025 को कासगंज सिटी से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात 55311 सवारी गाड़ी कासगंज से कासगंज सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।
नियंत्रित: 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी 09.05.2025, 10.05.2025 तथा 11.05.2025 को बधारीकलाँ में 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
13168 आगरा कैंट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस तथा 20921 बांद्रा टर्मिनल- लखनऊ जं. एक्सप्रेस 10.05.2025 को मारहरा में 10 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
वाराणसी सिटी-लालकुंआ-वाराणसी सिटी का अतिरिक्त ठहराव लखीमपुर स्टेशन पर होगा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05029/05030 वाराणसी सिटी-लालकुंआ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव लखीमपुर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। फलस्वरूप वाराणसी सिटी से 07 मई,2025 से 28 जून,2025 तक चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर 01.45 बजे पहुंचकर 01.47 बजे छूटेगी तथा लालकुंआ से 08 मई से 29 जून,2025 तक चलने वाली 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी लखीमपुर स्टेषन पर 16.12 बजे पहुंचकर 16.14 बजे छूटेगी।
आज से कल तक तक बंद रहेगा यातायात
इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-देवरनिया रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 10/3-4 पर समपार संख्या 9/ए (जादौंपुर गाँव) पर रात्रि में मरम्मत कार्य करने हेतु 09 मई, 2025 को 18.00 बजे से अगले दिन 10 मई, 2025 को प्रातः 08.00 बजे तक सड़क यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा। उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग अटामाँडा के समीप स्थित समपार संख्या 7 एवं सेमीखेड़ा स्थित समपार संख्या 12 से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।