/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/ZMKZ7PEFBBPYRbUT8ucY.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही रेलखंड में 12 अप्रैल से 3 मई तक तीसरी रेलवे लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इस कारण मुरादाबाद मंडल से संचालित 29 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। पांच ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया जाएगा, जिससे वे अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन के स्टेटस की जानकारी लेने की अपील की है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को करना होगा इंतजार
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। 16 अप्रैल से 6 मई तक 55059/55060, 12 अप्रैल से 4 मई तक 55059/55092, और 16 अप्रैल से 4 मई तक 15211/15212 का संचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा, 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल और 1 व 3 मई को 05577 ट्रेन भी निरस्त रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।
20 और 27 अप्रैल को 22424, 27 अप्रैल को 15531, तथा 19 से 30 अप्रैल और 2 से 4 मई तक 14618 का संचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा, 26 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जंक्शन से 12557 को 120 मिनट की देरी से चलाया जाएगा, जबकि 2 मई को डिब्रूगढ़ से 15903 ट्रेन 240 मिनट की देरी से संचालित की जाएगी। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।