/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/TRyG8xZa16zvbWW4WRwN.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
उप निदेशक पंचायत, बरेली मंडल, महेंद्र सिंह जी के कुशल निर्देशन में जनपद बरेली के विकास खंड क्यारा के सभागार में सम्मानित ग्राम प्रधानगण, एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिवों के लिए पंचायत विकास सूचकांक, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे एवं सुशासन वाली ग्राम पंचायत थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ
प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपराज सिंह (पीसीएस), राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, सोनल तोमर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
प्रशिक्षण की मुख्य बातें
परिचय उपरांत राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एक फिल्म का प्रदर्शन किया। इसके बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति के आंकलन के लिए पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) और संस्थागत तंत्र के उन्मुखीकरण पर चर्चा की गई।
पीडीआई से मिलने वाले लाभ, रणनीति और संभावित परिणामों पर समूह चर्चा कराई गई। इसके अलावा, पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई), ई-ग्राम स्वराज एवं सतत विकास के स्थानीयकरण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की पंचायत विकास योजना
राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पंचायत विकास योजना की तैयारी और ईजीएस पोर्टल के उपयोग का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएं ली गईं एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
समापन एवं आभार व्यक्त
समापन सत्र में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति संभव हो सकेगी। इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। अंत में उप जिलाधिकारी दीपराज सिंह (पीसीएस) ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया।
प्रतिभागियों की भागीदारी
इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, एसडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित 45 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत एम.पी. सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।