Advertisment

ट्रांसपोर्टर बना तस्कर, मिजोरम से लाते थे क्रूड, गैंग लीडर समेत चार तस्कर गिरफ्तार

जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का खुलासा कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों से 996 ग्राम क्रूड स्मैक बरामद हुए।

author-image
Sanjay Shrivastav
Transporter turned smuggler
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का खुलासा कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों से 996 ग्राम क्रूड स्मैक बरामद हुए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों में एक बरेली और तीन शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, जो एक कार में गोरखपुर जाने की फिराक में थे। मगर इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित कुम्हरा रेलवे फाटक बंद होने से चारों पुलिस की गिरफ्त में आ गए। 

बरेली के लभेड़ा गांव का रहने वाला है गैंग लीडर नसीरुद्दीन

बरेली पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। गैंग लीडर नसीरुद्दीन पुत्र समीरुदद्दीन है, जो मूलरूप से बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लभेड़ा गांव का रहने वाला है। आरोपियों के पास 996 ग्राम क्रूड स्मैक, एंड्राइड मोबाइल और एक कार बरामद हुई।

Advertisment

गैंग के तीन सदस्य शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं

एसपी सिटी ने बताया कि गैंग के तीन सदस्य कलीम अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी मोहल्ला बंगसान थाना कटरा जिला शाहजहांपुर, बच्चन पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला जलालनगर थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर और तस्लीम पुत्र इस्लाम खां हाल पता रम्पुरा थाना भोजीपुरा और मूल निवासी मोहल्ला बंगसान थाना कटरा जिला शाहजहांपुर हैं। 

लग्जरी जीवन जीने की चाहत में शुरू किया तस्करी का धंधा

Advertisment

एसपी के अनुसार गैंग लीडर नसरुद्दीन पहले पहले ट्रांसपोर्टर था। उसके ट्रकों में नार्थ ईस्ट के मिजोरम से माल आता-जाता था। मगर लग्जरी जीवन जीने की चाहत में उसने अपराध का रास्ता अपनाया और मिजोरम के रास्ते नशीले पदार्थ की तस्करी शुरू कर दी। वह दिल्ली से मिजोरम की यात्रा हेलीकॉप्टर में करता था, जबकि गैंग के अन्य सदस्य तस्करी का माल लेकर आने वाले ट्रकों के साथ चलते थे।

यूपी के कई जिलों में फैला रखा था गैंग का नेटवर्क

उन्होंने अपना नेटवर्क बरेली मंडल समेत यूपी के कई जिलों में फैला रखा था। इस बार उन्हें गोरखपुर ले जाकर माल की डिलीवरी देनी थी, लेकिन इससे पहले बरेली में गिरफ्तार हो गए। चारों आरोपी नशे के काले कारोबार में पहले से लिप्त थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग अंतर्राज्यीय स्तर पर स्मैक की तस्करी करता था। नसरुद्दीन के खिलाफ पहले से गोतस्करी का एक मामला दर्ज है।

Advertisment
Advertisment