/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/train-2025-07-09-09-17-15.jpg)
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव पर्यटन ट्रेन बरेली होकर गुजरेगी। यह गाड़ी 29 अगस्त से नौ सितंबर तक 11 रात और 12 दिन तक उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों की यात्रा कराएगी।
योग नगरी ऋषिकेश से चलने के बाद भारत गौरव ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, राय बरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज और मानिकपुर में ठहराव लेगी। इसके बाद तिरुपति बाला जी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्या कुमारी दर्शन, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन गाड़ी में कुल 767 सीट रखी गई हैं। इनमें स्लीपर श्रेणी की 648 व अन्य एसी श्रेणी की सीट शामिल हैं। आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया कि एसी द्वितीय और तृतीय व स्लीपर श्रेणी के यात्रा पैकेज में नाश्ता के साथ दोपहर और रात के शाकाहारी भोजन के साथ एसी-नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण भी शामिल रहेगा।
आईआरसीटीसी यात्रा के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से ईएमआई पर यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। कोई भी आसान किस्तों में बैंक के जरिये ईएमआई पर उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत की यात्रा कर सकता है।
यह रहेगा यात्रा पैकेज
इकोनामी श्रेणी में पैकेज का मूल्य 24350 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे 11 साल आयु तक 22980 रुपये रखा गया है। इसमें यात्रा, डबल-ट्रिपल नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग, नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश, चेंज व नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।
एसी तृतीय श्रेणी में पैकेज का मूल्य 41800 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे 11 साल आयु तक 40200 रुपये रखा गया है। इसमें यात्रा, डबल-ट्रिपल एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल-ट्रिपल (शेयरिंग, नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश, चेंज च नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।
एसी द्वितीय श्रेणी में पैकेज का मूल्य 55750 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे 11 साल आयु तक 53850 रुपये रहेगा। इसमें एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल-ट्रिपल एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल-ट्रिपल (शेयरिंग, नॉन शेयरिंग पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।