/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/c8DX4IMrYxyRPS6l4LVe.png)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार एक अप्रैल को बरेली में रहेंगे। इसके लिए शहर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया है। 01 अप्रैल को शहर के प्रमुख रास्तों से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। इन मार्गों पर मंगलवार सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन कार्यक्रम की समाप्ति लागू रहेगा। वाहनों को शहर में आने से रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारी खुद टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे।
यहां से होगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस रहेगी मुस्तैद
परसा खेड़ा रोड नंबर 01 से भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे।
बिलवा पुल, लालपुर कट बिलयधाम से कोई भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएगा।
नवदिया झादा से कोई भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
ट्रांसपोर्ट नगर से कोई भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
रामगंगा तिराहा से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
मंगलवार को यहां से होकर गुजरेंगे भारी वाहन
रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें, जिनको बदायूं की तरफ जाना है झुमका तिराहा से बड़ा बाईपास नवदिया झादा से फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से दातागंज और देवचरा से होकर आ और जा सकेंगे। नैनीताल रोड से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज बसें, जिनको बदायूं की ओर जाना है वे इसी मार्ग से जा सकेंगे।
पीलीभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको बदायूं जाना है वे जहानाबाद से होकर रिच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल से बड़ा बाईपास होते हुए फरीदपुर, दातागंज रोड से आ और सकेंगे। इसी रूट से होकर पीलीभीत से बरेली आने वाले भारी वाहन आ और जा सकेंगे।
दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें, जिनको लखनऊ जाना है बड़ा बाईपास से झुमका तिरहा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर आ-जा सकेंगे। इसी रूट से लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वाहन गुजरेंगे।
बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको बरेली आना है देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे, जिनको दिल्ली जाना है वे बड़ा बाईपास से होकर निकाले। बदायूं और लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें सैटलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
कल बरेली कॉलेज की तरफ नहीं जा ऑटो ओर ई-रिक्शा
श्यामगंज चौराहा, ईंट पजाया चौराहा, बियावानी कोठी, बिजली उपेंद्र चौराहा, अक्षय बिहार तिराहा, सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहा, कचहरी तिराहा, चौपला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, पटेल चौक, कोहाड़ापीर, कोतवाली चौराहा से कोई ऑटो, ई-रिक्शा, मैक्स, ठेला आदि मुख्यमीत्री के कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज की तरफ नहीं जाएगा। सभी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि मंगलवार को वीआईपी कार्यक्रम की वजह से कुछ रास्तों पर डायवर्सन लागू किया गया है। सभी नगर वासियों से अनुरोध है के कार्यक्रम के मद्देनजर वैकल्प का प्रयोग करें।