/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/yYN3HruYtILfyzaYnhk7.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए शास्त्रीनगरवासियों श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें वार्ड 49 शास्त्रीनगर के क्षेत्रवासियों ने लाल बहादुर शास्त्री (तिकोना) पार्क में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। इस घटना को लेकर सभी क्षेत्रवासियों में अत्यधिक रोष और आक्रोश दिखा। क्षेत्रोंवासियों ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस घटना का बदला लेने की मांग की।
पूरे देश में डर और आतंक का माहौल पैदा किया
इस मौके पर शास्त्रीनगर के पार्षद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों के सामने निर्ममता से हत्या कर पूरे देश में डर और आतंक का माहौल पैदा किया गया है। ऐसे समय पर सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर इसका जबाब मजबूती से देना चाहिए क्योंकि देश से बड़ा कुछ नही हो सकता ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्षद गौरव सक्सेना, कैप्टन जसवंत सिंह भाकुनी, प्रदीप सक्सेना, उदय प्रताप सिंह, अमित कपूर, प्रमोद मिश्रा, सुभाष चंद्र सक्सेना, आयुष सक्सेना, अनिल रस्तोगी, अतुल सक्सेना, राजेश कुमार, अक्षय सारस्वत, प्रमोद पांडेय, विकास बंसल, अमित जौहरी, हिमांशु गोयल, पुनीत जौहरी, वरुण सहानी, विपिन शर्मा, निखिल सिंह, अमित शर्मा,अनिल कंचन, प्रकाश मोहन सक्सेना, सुंदर सिंह यादव,सलिल सक्सेना, के आर सक्सेना, संजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।
bareilly news | bareilly updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/bNzjCIJXiXsFJtHLo3pi.jpg)