/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/0BXU5lkWiyQedvzk80Fz.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि ने आज बरेली में भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया के निवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह सभा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर और भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके पश्चात उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर कड़ा संदेश देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। उन्होंने आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे आतंकी हमलों से हमारी एकता और साहस को तोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
शोक सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता शिशुपाल कठेरिया, हरवंश सिंह, श्याम सुंदर कठेरिया, हरि सिंह वरदान, डॉ. शिवम, मंगू लाल, मनोज भारती, विशाल बिंदु, शिव प्रताप, सलोना, जितेंद्र कुमार, अजय चौहान, विकास पासवान, अजय बाबू, प्रसिद्ध कठेरिया, प्रेमपाल, पंकज, ऋषि और डिंपल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।